फतेहपुर: शैक्षणिक यात्रा के दौरान बस हादसा, 7 छात्राएं घायल, एक की मौत

kanpur, एसएस तिवारी:  फतेहपुर के बिंदकी में मंगलवार सुबह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को कानपुर आईआईटी और जेके टेंपल के शैक्षणिक भ्रमण पर ले जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। तीन बसों के काफिले में शामिल यह बस औंग थाना क्षेत्र के छिवली नदी के पास खड़े कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में 7 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें एक की मौत हो गई।

घटना सुबह करीब 11:10 बजे हुई, जब कुल 240 छात्राओं को तीन बसों में ले जाया जा रहा था। दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 60 छात्राएं सवार थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक करने के प्रयास में बस कंटेनर से जा टकराई। टक्कर के बाद कई छात्राएं बेहोश हो गईं और अफरातफरी मच गई।

तुरंत राहत कार्य शुरू

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, औंग थाना अध्यक्ष हनुमान सिंह, एनएचआई की टीम, और एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल छात्राओं को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस के शीशे टूटे हुए थे और मौके पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे।

शिक्षिका ने दी घटना की सूचना

हादसे के दौरान कॉलेज की शिक्षिका नम्रता दीक्षित, जो मेडिकल लीव पर थीं और अपने पति से मिलने कानपुर जा रही थीं, ने स्कूल प्रशासन को तुरंत सूचना दी। दुर्घटनाग्रस्त बस में 11A और 11B की छात्राएं थीं, जबकि अन्य दो बसें आगे निकल चुकी थीं। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सभी घायल छात्राओं की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।