कानपुर में सड़क सुरक्षा माह: यातायात नियम उल्लंघन पर 1,284 वाहनों पर कार्रवाई

kanpur, एसएस तिवारी: कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह” के तहत 18 जनवरी 2025 को विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की।

टीआई सेंट्रल जोन (द्वितीय) द्वारा गोपाल तिराहे पर बिना हेलमेट और रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों को जागरूक किया गया। दक्षिण जोन (प्रथम) में रोड किनारे खड़े वाहनों को हटवाते हुए वाहन न खड़ा करने की चेतावनी दी गई।

इसके साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें प्रमुख स्थानों पर ब्रेथ एनालाइज़र के जरिए जांच की गई। ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में कुल 15 वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

दिनभर चले इस अभियान में कुल 1,284 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिसमें रॉन्ग साइड चलने के 218, ट्रिपल सवारी के 123, एचएसआरपी (हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) के 18 और अन्य 925 मामले शामिल हैं।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।