इन चार जिलों के लिए हर आधे घंटे में मिलेंगी AC बस

गर्मी शुरू होते ही परिवहन निगम प्रशासन ने अपनी एसी बसों की सभी सेवाएं बहाल कर दी हैं। ये एसी बस सेवाएं कोरोना काल से बंद पड़ी थीं। रोडवेज के इस निर्णय से लखनऊ से दिल्ली, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी व आगरा के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इन रूटों पर हर घंटे या आधे घंटे पर बसों की सेवा आलमबाग से मिलेगी। आधा दर्जन रूटों पर एसी बसों की सेवाएं शुरू भी हो गई हैं।

आलमबाग से शुरू हुईं एसी बसें

  • दिल्ली-आनन्द विहार टर्मिनल-25 बसें
  • गोरखपुर के लिए-38 बसें
  • प्रयागराज के लिए-42 बसें
  • वाराणसी के लिए- 24 बसें
  • आगरा के लिए-आठ बसें

आलमबाग से काठगोदाम बस सेवा शुरू
आलमबाग से काठगोदाम के बीच वोल्वो बस सेवा शुरू की गई है। ये बस आलमबाग से रोजाना रात 11:15 बजे और काठगोदाम से दोपहर 12 बजे चलेगी। इसका किराया 1053 रुपये होगा। वोल्वो बस सीतापुर, बरेली, हरिद्वार होते हुए काठगोदाम पहुंचेगी। यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट यूपीएसआरटीसी ऑनलाइन रिजर्वेशन में जाकर एडवांस अथवा तत्काल में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं।

Check Also

छत्तीसगढ़:गरीबों का कल्याण ही मेरा संकल्प,बोले-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में …