श्री अरबिंदो कॉलेज में नार्थ इस्ट फेस्ट का भव्य आयोजन

 

द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज ने शुक्रवार को नर्चरिंग कल्चरल डाइर्सिटी थीम पर पुर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के विविधतापूर्ण सांस्कृतिक परिदृश्य को प्रदर्शित करने वाले नार्थ ईस्ट फेस्ट का आयोजन किया गया।

 

 

बता दे कि कॉलेज के नार्थ ईस्ट स्टूडेंट वेलफेयर संगठन द्वारा इस उत्सव का प्रत्येक वर्ष शानदार आयोजन किया जाता है, कोरोना के चलते विगत वर्षों में यह आयोजन नहीं हो सका था। कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ हंसराज सुमन ने बताया कि अरबिंदो कॉलेज अपनी स्थापना का पचासवां वर्ष मना रहा है जिसमें देश की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए वर्षभर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. विपिन कुमार अग्रवाल ने कहा किपूर्वोत्तर के राज्य भारत की विशाल विविधता पूर्ण सांस्कृतिक एकसूत्रता को दर्शाते हैं और हमारी अमूल्य धरोहर हैं। यह हमें राष्ट्र की एकात्म छवि की शाशक्त अभिव्यक्ति का भी एहसास कराता है। डीयू से सम्बद्ध अनेक कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों में कुछ रचनात्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं जिनमें पूर्वोत्तर के लोक गीत, अनोखे नृत्य, संगीत, गायन तथा फैशन के अंतर्गत रैंप वॉक भी शामिल थे। इन प्रस्तुतियों में पूर्वोत्तर के सुन्दर परिधानो के साथ ही कई सशक्त थीमों को लेकर रैंप वॉक का आयोजन भी हुआ।

Check Also

आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर दिया तेज,आज करेंगे सामूहिक उपवास

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देश-विदेश में आप कार्यकर्ताओं ने …