ओडिशा ने राज्य में नकली दवाओं की आपूर्ति से निपटने में बिहार की मदद मांगी

 

 

द ब्लाट न्यूज़ ओडिशा सरकार ने बिहार से नकली दवाओं की आपूर्ति रोकने के लिए राज्य की मदद मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 

 

ओडिशा के औषधि नियंत्रक कार्यालय के अधिकारियों ने कटक और भुवनेश्वर में हाल में छापे मारकर उच्च रक्तचाप के उपचार में इस्तेमाल नकली दवाओं की बड़ी खेप जब्त की थी।

 

इस मामले में भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त ने नकली दवाओं की आपूर्ति और बिक्री में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में पूजा एंटरप्राइजेज के मालिक संजय जलाल तथा वीआर एजेंसीज के संचालक राहुल स्याल को गिरफ्तार किया।

 

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बालाजी ड्रग प्वाइंट, जेल प्रेस रोड, गया (बिहार) नामक कंपनी ने ओडिशा में कथित दवाओं की आपूर्ति की।’’

 

पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि ओडिशा के औषधि नियंत्रक ने 7 सितंबर, 2022 को बिहार के अपने समकक्ष अधिकारी से अनुरोध किया कि गया के आपूतिकर्ता को की गयी आपूर्ति का विवरण दिया जाए।

 

हालांकि ओडिशा को बिहार के औषधि नियंत्रण निदेशालय से कोई जवाब नहीं मिला है।

 

 

Check Also

मोबाइल पर लगातार घंटों बात करना पड़ सकता है भारी…..

मुरादाबाद। मोबाइल पर लगातार घंटों बात करना भारी पड़ सकता है। मोबाइल फोन पर लगातार …