राशिफल 1 मार्च

मेष-शत्रुओं से निजात मिलेगी या यूं कहें कि शत्रुओं का दमन कर देंगे आप। समझौता हो सकता है। कुछ भी अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-भावनाओं पर काबू रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम में भी कोई खराबी नहीं है लेकिन तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापार आपका ठीक चल रहा है। गणेश जी की वंदना करें।

मिथुन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी का योग है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है लेकिन कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार भी सही चल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार में कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। बजरंग बली की अराधना करें।

सिंह-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। आर्थिक रिस्‍क न लें। करीब-करीब आपका सब कुछ ठीक चल रहा है। प्रेम और बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-सितारों की तरह चमक रहे हैं। उर्जा का संचार हो रहा है। आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। भगवान शिव को प्रणाम करें।

तुला-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। मन थोड़ा परेशान रहेगा। वित्‍त को लेकर थोड़ा सोचेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम-व्‍यापार सही चल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-आर्थिक मामले सुलझेंगे। कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम भी बहुत साथ नहीं दे रहा है लेकिन व्‍यापार ठीक चल रहा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-नवसम्‍बन्‍ध का आगमन हो सकता है। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार भी ठीक है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में थोड़ी खटपट हो सकती है। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार आपका सही चलेगा। गणेश जी की अराधना करें।

मीन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। घर में कलह हो सकती है लेकिन बाकी सारी चीजें ठीक चल रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलने लगे हैं। आपकी शुरुआत होने लगी है। हरी वस्‍तु किसी को दान करें या किसी मवेशी को हरा चारा खिलाएं। अच्‍छा होगा।

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …