राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Author:- Mukesh Rastogi

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 3 आरोपीयो को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपीयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के जांच कर कार्रवाई रही है।

12 अगस्त को सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी हुई की थाना पनकी क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है। सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो में आरोपियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ दिया गया। जिसके बाद फाड़े हुए राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाकर अपमान किया है। पनकी पुलिस ने ग्राम मन्नीपुरवा अंबेडकर पार्क के पास पहुँची तो तीन व्यक्ति खड़े हुए।मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो जयप्रकाश पुत्र मनीराम उम्र 50 वर्ष, संजय पुत्र ननका प्रसाद उम्र 40 वर्ष, राजबहादुर पुत्र सुंदरलाल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मन्नी पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर बताया आरोपियों के कब्जे से उल्टा सीधा मुड़ा व फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज बरामद हुआ जिससे सम्मान पूर्वक कब्जे में लिया गया।

Check Also

केंद्र सरकार महापौर चुनाव रोकने की रच रही है साजिश: सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज …