युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने के आरोपित प्रिंसराज के केस पर अब पुलिस के लिए बना सवाल

कानपुर,द ब्लाट। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के थाना काकादेव क्षेत्र में प्रेमिका के साथ मिलकर युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करने का आरोपित प्रिंसराज श्रीवास्तव अब पुलिस के लिए नाक का सवाल बन चुका है। पुलिस जब प्रिंसराज को लेकर अदालत पहुंची तो अदालत ने चालान की धाराओं पर रिमांड लेने से इन्कार कर दिया। अदालत रिमांड खारिज करती तो शाम तक प्रिंसराज जमानत पर रिहा हो जाता, मगर पुलिस ने अदालत में कदम पीछे खींचकर बचाव पक्ष को तगड़ा झटका दिया। अब पुलिस प्रिंसराज को गुरूवार को फिर पेश करेगी।

थाना काकादेव क्षेत्र के निवासी एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि पनकी में रहने वाली उसकी सहेली राणाप्रताप नगर निवासी प्रिंसराज श्रीवास्तव की प्रेमिका है। आरोप है कि प्रिंसराज ने उसकी सहेली के साथ मिलकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की। इस पर पीड़िता ने प्रिंसराज व उसकी प्रेमिका के खिलाफ तहरीर देकर आइपीसी की धारा 323, 504, 385, 328 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार देर रात काकादेव पुलिस ने प्रिंसराज को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ की थी।इस घटनाक्रम के बाद प्रिंसराज की प्रेमिका ने कुछ लोगों के साथ मिलकर थाने में जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने मंगलवार को प्रेमिका को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को पीड़िता के बयान पुलिस ने दर्ज किए और उसके आधार पर धारा 120बी और 452 की बढ़ोत्तरी करके अदालत में पेश किया। अदालत में प्रिंसराज की ओर से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव आदि ने तर्क प्रस्तुत किए। इसके बाद एमएम-2 कोर्ट ने रिमांड लेने से इन्कार कर दिया। वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों में अपराधियों की लंबी फौज है।

वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस इन पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है।

Edited by:- Rishabh Tiwari

Check Also

कानपुर: शादी के एक महीने बाद महिला के पति की सड़क हादसे में मौत…

कानपुर। उस दुल्हन के भाग्य को क्या कहेंगे जिसके हाथ की मेहंदी पूरी तरीके से छूट …