76वें जन्मदिन पर डॉ. नरेंद्र नाथ ने लोगों को खिलाया भोजन

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.नरेंद्र नाथ ने अपने 76वें जन्मदिन के मौके पर पूजा अर्चना के बाद हर साल की भांति इस साल भी अपने शालीमार पार्क स्थित निवास पर क्षेत्र के हजारो लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया। डॉ नरेंद्र ने बताया अनेक वर्षों से वे ऐसा करते आये हैं।

उन्होंने बताया आज तो उनके जन्मदिन का महत्व और बढ़ गया आज़ादी के अमृत महोत्सव के चलते उनके समर्थकों ने उनके मकान को तिरंगे झंडों तथा गुब्बारों से सजा रखा था। सजावट देखते ही बनती थी। शाहदरा विधान सभा क्षेत्र से कई बार विधायक तथा निगम पार्षद रहे डॉ.नरेंद्र नाथ दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता तथा दिल्ली सरकार में कई विभागों के मंत्री रहे हैं। गत वर्ष डॉ. नाथ ने अपने जन्मदिन के मौके पर लोगों को कोरोना से बचने के लिए सेनीटाईजर तथा किट वितरित की थी। डॉ. नाथ का मानना है जितना हो सके लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी भारद्वाज चौ.जगत सिंह, गोल्डी सूद, सिमरन, दिनेश वर्मा, मुकेश पांचाल, चेतन निमेश, कनिह्या खनेजा दीपक शर्मा, राकेश कुमार, श्रीकिशन शर्मा, राधे पंडित, विनोद राघव, नरेश कवि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। भोजन प्रसाद की जिम्मेदारी नरेश कवि और उनकी टीम बखूबी से निभाती दिखी।

Check Also

आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर दिया तेज,आज करेंगे सामूहिक उपवास

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देश-विदेश में आप कार्यकर्ताओं ने …