अब स्कूली छात्र भी प्राइमरी स्टार बनेंगे…

द ब्लाट न्यूज़ । स्कूली छात्रों को प्राइमरी स्टार बनाया जाएगा। दिल्ली के 20 सर्वोदय विद्यालयों का इसके लिए पायलट परियोजना के तौर पर चयन किया गया है। ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से प्राइमरी स्टार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय की नर्सरी-प्राइमरी शाखा की ओर से परिपत्र भी जारी किया गया है।

कार्यक्रम का उद्देश्य पांच से लेकर 11 वर्ष के बच्चों को फुटबॉल के माध्यम से सीखने, सक्रिय रहने और महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। कोविड-19 के चलते आमने-सामने प्रशिक्षण नहीं हो सका था। वर्ष 2020 में इस कार्यक्रम को लेकर पहल की गई थी। अब पांच जुलाई से चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू होगा। इसका हिस्सा स्कूल प्रमुख, शिक्षक, विशेषज्ञ और छात्र होंगे। स्कूल नेतृत्व भागीदारी को लेकर स्कूल प्रमुख यूके के विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे। त्यागराज स्टेडियम में शिक्षकों की भागीदीरी को लेकर कार्यशाला आयोजित होगी। ब्रिटिश काउंसिल के विशेषज्ञ स्कूलों का दौरा करेंगे, जबकि छात्रों के लिए व्यावहारिक अवलोकन सत्र होगा। इसमें प्रत्येक स्कूल से दस छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए तीन स्कूलों का चयन किया गया है।

 

Check Also

शाहजहांपुर: आज से 11 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा…

शाहजहांपुर:  आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को …