50 हज़ार के इनमिया बदमाश अफरोज उर्फ गोली गिरफ्तार

 

सुल्तानपुर:- एसटीएफ और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है। दोनों की संयुक्त टीम ने 50 हज़ार के इनमिया बदमाश अफरोज उर्फ गोली को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश लूट के मामलों में वांछित चल रहा था। सबसे बड़ी बात ये की नए युवाओं बहला फुसला कर उन्हें गैंग में शामिल कर लूट की घटनाओ को अंजाम देता था ताकि पुलिस की निगाह पुराने अपराधियों पर रहे और ये अपना काम करता रहे। बताते चलें कि नगर के टेधुई बंधा के पास मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और स्वाट टीम ने अफरोज उर्फ गोली को गिरफ्तार कर लिया। अफरोज पर आईजी स्तर पर 50 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर का रहने वाला अफ़रोज लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इतना ही नही बीते 18 जुलाई 2020 को फ्रेंचाइजी कम्पनी से साढ़े तीन की लूट का मुख्य आरोपी था। इतना ही नही अफरोज युवाओं को बहला फुसला कर उनसे भी लूट करवाता था। ताकि पुराने अपराधियों पर पुलिस की निगाह रहे और ये अपना काम करता रहे। फिलहाल इसके पकड़े जाने से पुलिस को इसके गिरोह के कई अन्य सदस्यो के साथ साथ कई महत्वपूर्ण जानकारियों मिली हैं। जिसपर भी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस काम कर रही है।

रिपोर्ट:- राज कुमार शर्मा

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …