लखनदेई नदी की पुरानी धार हुई पुनर्जीवित : नीतीश…

द ब्लाट न्यूज़ । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत खाफ खोपरहा पंचायत के खाप गांव स्थित लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण किया। इस नदी की उड़ाही और ल‍िंक चैनल निर्माण कार्य की जानकारी ली। वही ल‍िंंक चैनल में पानी को देख सीएम काफी प्रसन्न हुए एवं डीएम को निर्देश दिया कि अपने समक्ष आज ही नए ल‍िंंक चैनल को चालू करा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स‍िंचित क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में जल संसाधन विभाग द्वारा मृत नदियों को पुनर्जीवित करने पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सीतामढ़ी जिले में लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने का काम किया गया है। लखनदेई नदी की पुरानी धार में सिल्टेशन हो जाने के कारण यह धार मृतप्राय हो गई थी। बहुपयोगी एवं जीवनदायी लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की लंबे अरसे से मांग की जा रही थी, जिसके लिए इस नदी की नई धार को पुरानी धार से मिलाने हेतु तीन किमी की लंबाई में ल‍िंक चैनल का निर्माण कार्य एवं 18.27 किमी. लंबाई में पुरानी धार की उड़ाही का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह भारत-नेपाल सीमा पर सोनबरसा प्रखंड के छोटी भरसार से निकलकर सोनबरसा प्रखंड के दुलारपुर, बथनाहा प्रखंड के पितांबरपुर (सोरम नदी के मिलन ब‍िंदु), सीतामढ़ी एवं रून्नीसैदपुर प्रखंड होते हुए मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड में मोहनपुर (बागमती बायां तटबंध के 74.73किमी) में बागमती नदी में मिल जाती है। भारत में पुरानी लखनदेई नदी की कुल लंबाई 170.00 किमी है। इस योजना के पूरा होने से कुल 21.27 किमी चैनल से सीतामढ़ी जिलांतर्गत सोनबरसा, बथनाहा, सीतामढ़ी एवं रून्नीसैदपुर प्रखंडों में कुल 2539.86 हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य हो जाएगी। निरीक्षण में जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा भी थे।

Check Also

मल्लिकार्जुन खरगे के किस बयान पर पीएम मोदी ने कही ये बात?

Bihar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि …