वर्चुअल योग से जुड़े 30 लोग, सीखीं बारीकियां

मुरादाबाद । आयुष विभाग के आदेश पर मुरादाबाद में योग वेलनेस सेंटर टाउन हाल से वर्चुअल योगा सिखाया। प्रशिक्षक गौरव त्यागी ने विभन्न तरह के आसन, प्राणायाम करवाया। प्री और पोस्ट कोविड इम्युनिटी पॉवर बूस्ट करने के तरीके बताए। इसमें कुल तीस लोग जुड़े। ए़डीएम फाइनेंस प्रीति जायसवाल ने भी हिस्सा लिया। कोरोना संक्रमण को रोकने की भी जानकारी दी गई। गूगल मीट के लिंक के माध्यम से विभन्न उपयोगी जानकारी दी गई। साथ ही 21 को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सिलसिले में जानकारी दी गई।

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …