इंदौर जिले में कोरोना के 1679 नए मामले

इंदौर। कोरोना के हॉटस्पॉट मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 1679 नए मामले सामने आने के अलावा 07 संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत दर्ज होने से अब तक जिले में कुल 1204 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से बताया गया है कि शनिवार को कुल 9864 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए। इसमें 17 फीसदी की औसत संक्रमण दर से 1679 संक्रमित सामने आए हैं। इसी दिन 301 संक्रमितों को उपचार के बाद स्वस्थ दर्ज किया गया है। फलस्वरूप यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 16282 तक जा पहुंची है। उधर जिले में अब तक कुल 12,56,821 संदेहियों के सैंपल को जांचा जा चुका है। इनमें सामने आए 1,26,832 संक्रमितों में से 1,09,346 स्वस्थ करार दिया जा चुके है। बीती 24 मार्च 2020 से कोरोना की दस्तक के बाद जिले में उपचार के दौरान अब तक कुल 1204 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …