सुपारी का बकाया लेने आया शूटर गिरफ्तार

-पूर्व प्रधान की हत्या में अब तक आठ गिरफ्तार

मीरजापुर । देहात कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बेलहरा मोड़ के पास हुई पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल दूसरे शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीते 20 नवम्बर, 2020 की रात देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा मोड़ के समीप अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव पुत्र जोखू यादव निवासी हरदी खुर्द थाना मड़िहान को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। उक्त अभियोग से सम्बन्धित आठ लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सोमवार को कोतवाली देहात, प्रभारी स्वाट व एसओजी की टीम ने पूर्व प्रधान की हत्या में वांछित शूटर गौरव कुमार निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ सरैया बाजार स्थित शराब ठेके के पास सुपारी का बकाया पैसा लेने आया था। पुलिस टीम ने उसे वहीं दबोच लिया। तलाशी के दौरान एक तमंचा 312 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 20 नवम्बर को अपने साथी कुनाल सिंह उर्फ भूपेन्द्र सिंह पुत्र बृजेश सिंह निवासी विरईपुर थाना फत्तनपुर रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के साथ पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल था। हत्या की सुपारी का बकाया पैसा लेने आया था।

Check Also

कल होगा अयोध्या में भगवान राम का सूर्य अभिषेक….

Ayodhya,( Rishabh Tiwari ):  17 अप्रैल को रामनवमी है जिसको लेकर राम जन्मभूमि से लेकर …