गोरखपुर। महाशिवरात्रि देशभर में धूमधाम से मनाया जा है। इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के पीपीगंज इलाके के भरोहिया शिव मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूरी विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। बता दें, योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ में जब से आए हैं वो इस मंदिर में हर साल शिवरात्रि के दिन आते रहे हैं और पूजा-पाठ करते हैं। बताया जाता है कि इस मंदिर का गोरक्षपीठ से गहरा जुड़ाव है। सीएम योगी ने यहां रुद्राभिषेक भी किया। यहां सीएम ने क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात किया सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर करीब 1 घंटे तक रहे। इस दौरान वह मंदिर के बगल में ही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गोरक्षपीठ विद्यापीठ पहुंचे। यहां पर उन्होंने विद्यापीठ में बने कमरों का निरीक्षण किया।
इसके अनावा उन्होंने यहां पर उनसे मिलने आए लोगों से मुलाकात की।क्षेत्रीय विधायक फतेहबहादुर मीडिया से बात करते हुए उन्हीने बताया कि मुख्यमंत्री जी हर वर्ष इस मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने आते है इस मंदिर की प्राचीनता के साथ मंदिर की महिमा भी बढ़ रही है और अब ये मंदिर के साथ विकास खंड की सौगात भी जुड़ गई है और यह विकास की धारा में सम्मिलित हो गया है।
Check Also
अपर मुख्य सचिव ने किया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ
लखनऊ स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में स्वच्छ, स्वस्थ एवं बेहतर शैक्षणिक परिवेश …